जेएनयू में दीपिका पर आया पाकिस्‍तान का बयान, पढकर आप भी रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन मंगलवार रात जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रोटेस्ट में शामिल होकर वह मीडिया में छाई हुई हैं। जेएनयू में बीते रविवार को हुई हिंसा के बाद दीपिका मंगलवार रात कैंपस पहुंचीं और छात्रों के समर्थन में साइलेंट प्रोटेस्ट का हिस्सा बनीं। एक्ट्रेस के इस रुख की पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी चर्चा है।

जेएनयू

दीपिका पादुकोण की जेएनयू विजिट की फोटोज सामने आने के बाद पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने एक्ट्रेस के समर्थन में ट्वीट किया। पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से जेएनयू में छात्रों के साथ प्रोटेस्ट में खड़ी दीपिका पादुकोण की दो तस्वीरें शेयर कीं।

गफूर ने दीपिका को मुश्किल परिस्थितियों में बहादुर इंसान बताया। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। दीपिका पादुकोण के समर्थन में पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी ट्वीट किया है। इनायत ने लिखा कि दीपिका पादुकोण, क्या मुझे ये ट्वीट डिलीट कर देना चाहिए या सरेंडर करना चाहिए।

Also Read : जेएनयू गईं दीपिका, निशाने पर आ गए अक्षय कुमार, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि रविवार को जेएनयू में हुई हिंसा के बाद छात्र कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे। दीपिका पादुकोण अपनी नई फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए दो दिनों से दिल्ली में ही थीं। मंगलवार देर रात वह जेएनयू पहुंचीं। काले कपड़ों में पहुंचीं दीपिका यूनिवर्सिटी में हो रहे प्रदर्शन में करीब 10 मिनट तक मौजूद रहीं। हालांकि, इस दौरान वह पूरे समय खामोश ही दिखाई दीं। जबकि, कन्हैया कुमार जोर से बोलो जय भीम के नारे लगा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button