जेएनयू में किसकी गलती से हुआ बवाल? इस शख्‍स ने जिम्मेदारी लेकर दिया इस्‍तीफा

नई दिल्‍ली। जेएनयू में रविवार देर शाम दो छात्र गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान चेहरा ढके और हाथों में डंडे लिए कुछ लोग छात्र-छात्राओं को पीटते सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। खबरों के मुताबिक, इस हमले में करीब 20 छात्र और टीचर घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को एम्‍स में भर्ती किया गया।

जेएनयू

वहीं एम्‍स ट्रॉमा सेंटर के चीफ डॉक्टर राजेश मल्होत्रा ने बताया कि हिंसा में घायल हुए 34 छात्रों को कल यहां लाया गया था। उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जेएनयू छात्रसंघ का आरोप है कि आइशी घोष और अन्य लोग एबीवीपी के लोगों द्वारा हुए पथराव में घायल हुए हैं।

Also Read : जेएनयू में हमलावरों की पुलिस ने कर ली पहचान, इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज जेएनयू में साबरमती हॉस्‍टल की सीनियर वार्डन आर मीना ने अपना इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे में बताया कि हमने कोशिश की लेकिन हम छात्रों को सुरक्षित नहीं कर पाए। इसके कारण वह अपना इस्‍तीफा प्रशासन को सौंप रही हैं।

Also Read : कौन है आइशी घोष? जिसका खून से सना वीडियो हो रहा वायरल

दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी यूनिवर्सिटी कैंपस में गए हैं, वहीं मेन गेट पर ताला लगा दिया गया है।

जेएनयू हिंसा मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रशासन ने हिंसा की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए।

 

Back to top button