जेएनयू छात्रसंघ चुनाव आज, रात नौ बजे से होगी मतगणना; 28 को आएंगे परिणाम

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव को लेकर शुक्रवार (आज) को मतदान होगा। इस बार सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए 29 उम्मीदवार और 16 स्कूलों के 42 काउंसलर पदों के लिए 120 उम्मीदवार मैदान में है।
अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के परिणाम की गणना शुक्रवार रात नौ बजे से शुरू होगी और अंतिम परिणाम 28 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
दो पाली में होगा चुनाव : छात्र संघ चुनाव दो अलग-अलग पाली में होगा। पहले पाली में सुबह नौ से लेकर दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर ढाई से लेकर शाम साढ़े पांच तक चुनाव होगा। बैलेट के माध्यम से चुनाव कराया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर करीब 400 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मतदान के लिए पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 7906 है। इसमें 43 फीसदी महिला और 57 फीसदी पुरुष मतदाता हैं।
आइसा और डीएसएफ संयुक्त रूप से लड़ रहे : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) ने संयुक्त तौर पर उम्मीदवार छात्र संघ चुनाव के लिए मैदान में उतारे हैं। इसमें अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार पीएचडी, उपाध्यक्ष पद के लिए मनीषा, सचिव पद के लिए मुंतहा फातिमा और संयुक्त सचिव के लिए नरेश को उम्मीदवार बनाया गया है।
गठबंधन न होने से बिखरा वामदल : पिछली बार आइसा, डीएसएफ, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा), एआईएसएफ, एसएफआई और प्रोगेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन (पीएसए) ने सेंट्रल पैनल के लिए अलग-अलग पदों पर संयुक्त उम्मीदवार घोषित किए है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए चौधरी तैय्यबा अहमद, उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार, सचिव के लिए रामनिवास गुर्जर और संयुक्त सचिव के लिए निगम कुमारी मैदान में है।
एबीवीपी के सेंट्रल पैनल के यह हैं उम्मीदवार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए सेंट्रल पैनल के लिए अध्यक्ष पद के लिए शिखा स्वराज, उपाध्यक्ष पद के लिए निट्टू गौतम, सचिव पद के लिए कुणाल राय एवं संयुक्त सचिव पद के लिए वैभव मीणा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप ढाका, उपाध्यक्ष के लिए मोहम्मद कैफ, सचिव के लिए अरुण प्रताप और संयुक्त सचिव के लिए सलोनी खंडेलवाल को मैदान में उतारा है।
चार पदों के लिए 29 उम्मीदवार : सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवार हैं। इसमें नीतीश कुमार नाम के दो उम्मीदवार हैं। इसको लेकर आइसा का एबीवीपी पर आरोप है कि उन्होंने डमी उम्मीदवार मैदान में उतारा है। जबकि आइसा और डीएसएफ की तरफ से नीतीश कुमार पीएचडी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार, सचिव के लिए छह और संयुक्त सचिव के पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में है।
इन मुद्दों पर विद्यार्थी करेंगे मतदान
जेएनयू के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना, दिव्यांगता और लैंगिकता के प्रति संवेदनशील बनाना, सामाजिक न्याय की मांग, निजीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध, प्रवेश परीक्षा को बहाल करने, स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की सुविधा बढ़ाने, मेस फीस को न बढ़ाने, रेलवे आरक्षण केंद्र खोलने सहित कई दूसरे मुद्दों पर छात्र मतदान करेंगे।
जेएनयू छात्र संघ चुनाव को लेकर चार जगहों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें परिसर के स्कूल ऑफ लैंग्वेज, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडी, स्कूल ऑफ सोशल साइंस-1 और स्कूल ऑफ सोशल साइंस-2 में मतदान होगा।