जेईसीसी सीतापुरा में पुलिस की हाई-टेक कानून प्रदर्शनी का अंतिम दिन

जयपुर के जेईसीसी, सीतापुरा में चल रही पुलिस की हाई-टेक प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन है। “नव विधान : न्याय की नई पहचान” थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में आमजन नए आपराधिक कानूनों के बारे में इंटरैक्टिव जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रदर्शनी में अपराध होने से लेकर न्याय मिलने तक की प्रक्रिया का लाइव डेमो, वेपन फायरिंग सिमुलेटर और ड्राइविंग सिमुलेटर जैसे आकर्षक अनुभव मौजूद हैं। यह प्रदर्शनी 10 अलग-अलग जोनों में विभाजित है, जिसमें ऐतिहासिक हथियारों की फोटो गैलरी देखी जा सकती है और क्विज में भाग लेकर पुरस्कार जीतने का मौका भी है।
युवाओं में दो सेल्फी पॉइंट्स पर खासा उत्साह देखा जा रहा है। डीजीपी श्री राजीव शर्मा ने आमजन से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आएं और कानून के नए स्वरूप को करीब से समझें।
प्रदर्शनी का समय और स्थान:
दिनांक: 21 अक्टूबर, 2025
समय: सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
स्थान: JECC, सीतापुरा, जयपुर