जूनियर द्रविड़ ने दिखाया जलवा….?

samit_dravid_57187b3b875e0 (1)बेंगलुरू : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने 10 साल की छोटी उम्र में ही क्रिकेट में अपना जलवा दिखना शुरू कर दिया है. समित ने टाइगर कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब (बीयूसीसी) के लिए 125 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को फ्रेंक एंथोनी पब्लिक स्कूल पर 248 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

इस 30-30 ओवर के मैच में प्रत्यूष जी ने बंगलोर यूनाइटेड की तरफ से सर्वाधिक 143 रनों की पारी खेली और समित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 213 रनों की दमदार साझेदारी की. और टीम को 325 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाया.

326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंक एंथोनी स्कूल की पारी 80 पर सिमट गई. समित ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button