जूता चोरी रोकने के लिए दूल्हे की ऐसी चाल, सालियां भी रह गईं पीछे

इस बार इंटरनेट पर छाए एक वायरल वीडियो में दूल्हा किसी आम दूल्हे जैसा नहीं निकला। भाई साहब पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। जूता चोरी से बचने के लिए उन्होंने ऐसा दांव खेला कि देखने वाले भी हक्के-बक्के रह गए।
भारतीय शादियों की बात ही अलग होती है। यहां हर रस्म के पीछे एक कहानी, एक मजा और थोड़ा-बहुत टेंशन भी छिपा होता है। इन्हीं में से एक है मशहूर ‘जूता छुपाई’ दुल्हन की सहेलियों और बहनों की फेवरेट परंपरा। इस रस्म में जैसे ही दूल्हा थोड़ा असावधान हुआ नहीं कि लड़की वाले उसके जूते उठाकर ऐसे गायब होते हैं, जैसे कोई मिशन पूरी तैयारी के साथ चल रहा हो। फिर शुरू होता है असली खेल जूतों की वापसी के बदले शगुन की भारी-भरकम डिमांड। तो आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस बार इंटरनेट पर छाए एक वायरल वीडियो में दूल्हा किसी आम दूल्हे जैसा नहीं निकला। भाई साहब पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। जूता चोरी से बचने के लिए उन्होंने ऐसा दांव खेला कि देखने वाले भी हक्के-बक्के रह गए। वीडियो में दिखता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर वरमाला की रस्म निभा रहे होते हैं। चारों तरफ लाइट्स, कैमरे और खुशियों का माहौल। जैसे ही दुल्हन ने वरमाला दूल्हे के गले में डाल दी, वैसा लगता है कि दूल्हे के दिमाग में अचानक कोई अलार्म बजा।
दूल्हे ने की चालाकी
वरमाला डालते ही दूल्हा फुर्ती से अपना जूता एकदम सिक्योर मोड में ले जाता है। उसकी इस अचानक की चालाकी को देखकर दुल्हन भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाती। सबको लगता है कि दूल्हा तो बस वरमाला की रस्म में खोया होगा, मगर नहीं इन साहब का पूरा ध्यान अपने जूते की सुरक्षा पर था। अब लड़की वालों को कौन-सी कम अक्ल थी? उन्होंने भी दूल्हे की चाल भांप ली और तुरंत जूता कब्जे में लेने की कोशिश में उधर दौड़ पड़े। वीडियो में पीछे की तरफ की हलचल देखकर ही समझ में आता है कि वहां छोटा-मोटा महायुद्ध छिड़ गया होगा। दूल्हे की स्मार्टनेस बनाम लड़की वालों की पूरी टीम।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोचने वाली बात है कि शादी में जहां दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे होते हैं, वहीं आसपास पूरा परिवार और रिश्तेदार जूते के लिए रणनीतियां बना रहे होते हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @celebration.events_enter10ment नाम के पेज से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा था, “कुछ भी हो जाए, जूता लड़की वालों के हाथ नहीं लगने दूंगा।” इंटरनेट पर यूजर्स इस वीडियो पर टूट पड़े हैं। लाखों लाइक्स आ चुके हैं, और कमेंट्स में लोग दूल्हे की इस ‘अक्लमंदी’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “भाई ने प्लानिंग में NASA को भी हरा दिया।” तो किसी ने कहा, “जूता छुपाई में ऐसा तगड़ा मुकाबला पहले कभी नहीं देखा।”





