जीजा की जेब काटने पर तुली थीं सालियां, दूल्हे के दोस्त ने सुनाई ऐसी शायरी

शादियों का सीज़न हो और सोशल मीडिया पर आपको दिलचस्प वीडियो न दिखाई दें, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस वक्त भी ऐसे तरह-तरह के वीडियो आपको मिल जाएंगे, जिसमें दूल्हा-दुल्हन नाचते-गाते हुए दिख जाते हैं. कहीं-कहीं तो रस्मों के बीच लड़ाई-झगड़ा भी हो जाता है, देखकर लोग खूब मज़े लेते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है.
जब दूल्हे ने सालियों को ज़रा नखरा दिखाया, तो उन्होंने स्टेज पर ही उसे घेर लिया. जीजाजी से जूता चुराई के बदले सालियां पैसे मांग रही थीं. वे अपनी डिमांड पर अड़ी थीं, इसी बीच दूल्हे के दोस्त ने ऐसी शायरी सुनाई कि शर्म से उनकी बोलती बंद हो गई.
जीजाजी का दोस्त निकला कमाल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं और उनके साथ ही स्टेज र सालियां हाथ में जूता लिए बैठी हुई हैं. वे जीजाजी से पैसों की मांग कर रही हैं लेकिन बात सेट नहीं हो पा रही है. ये तो पता नहीं चल रहा है कि सालियों की डिमांड कितनी है और दूल्हा कितने पर समझौता करना चाहता है. हालांकि इसी बीच में उसका दोस्त शायरी सुनाता है – ‘इतना चिकना छोरा दे दिया, अब क्या आसमान लोगी, 1100 रुपये में बात डन करो…अब क्या बच्चे की जान लोगी’ इतने पर तो सालियां शर्मा गईं.
लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर viralposttoday नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक बहुत से लोगों ने देखा और पसंद किया है. वीडियो पर आने वाले कमेंट भी दिलचस्प हैं. एक यूज़र ने लिखा – ये सही था गुरू! वहीं कई यूज़र्स ने हंसने वाले इमोजी से रिएक्ट किया है.