जीएमपी देख क्या आप भी हो गए हैं इस आईपीओ के दीवाने

सुदीप फार्मा आईपीओ के जीएमपी का हर कोई दीवाना हो रहा है। ग्रे मार्केट (IPO GMP) में इस आईपीओ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आज इस आईपीओ में निवेश करने का आखिरी दिन है। आप इस आईपीओ में शाम 5 बजे तक निवेश कर सकते हैं।

दोपहर 1 बजे तक इस आईपीओ का कुल सब्सक्रिप्शन 16.49 गुना हुआ है। वहीं रिटेल सब्सक्रिप्शन 8.99 गुना है।

जीएमपी देख दीवाने हुए निवेशक

ओपनिंग से तीन दिन पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 93 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया। ओपनिंग से दो पहले इसके जीएमपी ने सबसे ज्यादा हाई रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि ओपनिंग के बाद से ही इसके जीएमपी में लगातार गिरावट आई है।

आज ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 83 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया है। अब जानते हैं कि आनंद राठी ने इस आईपीओ पर क्या सलाह दी है।

तारीख जीएमपी (रुपये प्रति शेयर)

18-11-25 93

19-11-25 130

20-11-25 122

21-11-25 115

22-11-25 113

23-11-25 121

24-11-25 90

25-11-25 83

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button