जींद के नरवाना में दिनदहाड़े फायरिंग: जैन कपड़ा व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग

दुकान मालिक नरेश जैन ने बताया कि करीब दो साल पहले भी उनसे फिरौती मांगी गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। अब दोबारा इस तरह की घटना से व्यापारी वर्ग में भारी रोष है। घटना के बाद रेलवे रोड और आसपास के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
नरवाना के व्यस्त रेलवे रोड पर अपोलो चौक के पास स्थित जैन कपड़ों की दुकान पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाश ने दुकान पर फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया और मौके पर एक दुकान मालिक को पर्ची देकर भी गया जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पर्ची में तीन दिन के भीतर रकम देने की धमकी भी दी गई है।
घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों में भय का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और विशेष पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फायरिंग की सूचना पर स्थानीय विधायक एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी मौके पर पहुंचे और दुकान मालिक नरेश जैन से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुकान मालिक नरेश जैन ने बताया कि करीब दो साल पहले भी उनसे फिरौती मांगी गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। अब दोबारा इस तरह की घटना से व्यापारी वर्ग में भारी रोष है। घटना के बाद रेलवे रोड और आसपास के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पुलिस अधिकारियों को व्यापारी को उचित सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दुकानदार डर के माहौल में न रहें और निर्भीक होकर अपना व्यापार करें।
पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। उधर, व्यापारियों ने एकजुट होकर फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।





