जिहादियों से निपटने के लिए चाड को साधन मुहैया कराएगा फ्रांस

एंजमीना (चाड): फ्रांस ने एक बार फिर कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा. तीन देशों की यात्रा की शुरुआत में चाड पहुंची फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने क्षेत्र में मौजूद फ्रांसीसी सैनिकों को आश्वासन दिया है कि उन्हें जिहादी आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियानों को अंजाम देने के लिए साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे. मंत्री ने ऑपरेशन बार्कहने के प्रमुख से कहा, ‘आप मेरे संकल्प पर यकीन करें कि आपको आपके मिशन को अंजाम देने के लिए जरूरी साधन मिलेंगे.’

जिहादियों से निपटने के लिए चाड को साधन मुहैया कराएगा फ्रांस
ऑपरेशन बार्कहने चार हजार जवानों वाला फ्रांसीसी मिशन है, जिसका उद्देश्य जिहादी बमबारी, गोलीबारी और अपहरणों से कमजोर सहेल देशों की हिफाजत करना है.

ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात

फ्लोरेंस ने कहा, ‘यह मेरी लड़ाई है. निश्चित तौर पर यह आपकी लड़ाई से कम जोखिम वाली है.’ फ्लोरेंस इस क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा पर आई हैं.

इस दौरान वह उक्त पहल में सहयोग प्रदर्शन के लिए जर्मन रक्षा मंत्री उर्सूला वॉन डेर लेयेन से मिलेंगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button