जिस किसी के घर में लगा होता हैं ये फूल, वहां चुंबक की तरह खींचता चला आता हैं पैसा…

अक्सर तांत्रिक तंत्र क्रियाओं में कई प्रकार की वनस्पतियों का उपयोग किया जाता है, इनमे से एक है नागकेसर के फूल। तंत्र क्रियाओं में नागकेसर को बहुत ही शुभ वनस्पति माना गया है। तंत्र के अनुसार नागकेसर एक धनदायक फूल है। नागकेसर के फूल के उपाय करने से धन लाभ के योग बन सकते हैं। आज हम आपको नागकेसर के फूल के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं।

क्या है धन लाभ का उपाय – इसके लिए आप एक छोटी चांदी की डिबिया ले इसमें शहद और नागकेसर डालकर किसी अच्छे मुहर्त में आप अपनी तिजोरी में रख दे। ऐसा करने से आपके धंधे में तरक्की होगी। और पैसे की बरसात होगी।
जानें कितना खतरनाक माना जाता हैं घर में पक्षी पालना, पालने वाले जान ल वरना…
दूसरा उपाय – इसके लिए आप एक लाल कपड़ा ले। इसमें आप नागकेसर और सुपारी ,हल्दी ,एक रूपये का सिक्का और चावल को डालकर बांध ले और इसे अपनी पूजा के स्थान पर रखे। ऐसा करने से आपका व्यापार बड़ी रफ्तार से बढ़ेगा।