जिला अस्पताल में सेवा प्रदाता के माध्यम से हटाए गए पैरामेडिकल कर्मियों को मिली राहत…

जिला अस्पताल में सेवा प्रदाता के माध्यम से हटाए गए पैरामेडिकल कर्मियों को थोड़ी सी राहत मिली है। नई एजेंसी के चयन के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को एक माह तक की मोहलत दी गई है। इस अवधि में इन कर्मियों का सेवा विस्तार किया गया है। समय सीमा के भीतर नई एजेंसी का चयन न करने पर संबंधित सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल में सेवा प्रदाता कंपनी टीएनएम के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 61 कर्मचारी कार्यरत थे। अनुबंध समाप्त होने के कारण इन कर्मियों की सेवा पर 31 अक्टूबर से सेवा पर रोक लगा दी गई थी। इससे अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हो गई थीं। सेवा प्रदाता कर्मी आंदोलन की राह पर थे। ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर मिशन निदेशक जसजीत कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है किनई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक माह की अवधि का सेवा विस्तार दिया जाए। प्रमुख अधीक्षक डॉ. अरुण लाल ने बताया कि निर्देश मिला है, इस क्रम में कार्यवाही की जा रही है। इनसेट
प्रदर्शन कर मांगी भीख
– हटाए गए सेवा प्रदाता कर्मियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन कर भीख मांगा। कर्मियों ने एनएचएम में समायोजन की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। आंदोलन में प्रीति सिंह, प्रमिला, खुशबू, अंजली, रूबी प्रकाश, पूजा, रीता, मीरा, सुषमा, विशाल शामिल थे।