जियो ने किया नया धमाका, फिर इस प्‍लान में मिलेगा सब कुछ फ्री

नई दिल्‍ली। जियो ने एक बार फिर धमाका कर दिया है। दरअसल एक बार फिर जियो ने एक ऐसा प्‍लान पेश किया है जिसमें पहले की तरह ही सबकुछ फ्री मिलने वाला है। हालांकि तब वाले प्‍लान और अब वाले इस प्‍लान में थोड़ा सा फर्क जरूर दिया गया है।

अभी कुछ दिनों पहले ही एयरटेल के साथ-साथ वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने ग्राहकों को चौंकाते हुए ऐलान किया था कि वो कंपनी की ओर से जारी नए प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उठा सकेंगे। खास तौर से वोडाफोन-आइडिया ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी।

कंपनी की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया था कि फ्री का मतलब अभी भी फ्री, हमारे अनलिमिडेट प्लान्स से लें दूसरे नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग का मजा। इस ऐलान के बाद ही जियो ने 98 और 149 रु के प्लान को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है।

बताया जा रहा है कि 149 रुपये और 98 रुपये का प्लान यूजर्स के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। इन प्लान्स में डाटा समेत कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन प्लान्स में एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया के किफायती प्लान्स के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

जियो के 149 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को एक जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन और अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग भी दी जा रही है। वहीं इसके अलावा 300 मिनट अन्‍य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए दिए जा रहे हैं। हालांकि इस प्लान की वैधता 24 दिन की कर दी गई है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 24 जीबी डाटा दिया जाएगा।

वहीं इसके साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 98 रु के प्लान में जियो ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। जबकि इस प्लान के साथ 2 जीबी डेटा मिलेगा। ग्राहकों को 300 एसएमएस, जियो ऐप्स, फ्री अनलिमिटेड कॉल्स (जियो टू जियो) भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ आईयूसी फ्री मिनट की लिमिटेड सर्विस नहीं दी जा रही है।

Back to top button