अगर आपका जियो नही दे रहा हैं स्पीड तो फोन की सेटिंग करें ये…

नई दिल्ली: रिलांयस की ओर से साल 2016 के सितंबर में अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा के साथ रिलांयस जियो 4जी सिम लॉन्च किया गया था. तब से इस सिम के उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जियो ने जबसे टेलीकम्युनिकेशन फील्ड में कदम रखा है, तब से टेलीकॉम इंडस्ट्री का हुलिया बदल दिया है.

अगर आपका जियो नही दे रहा हैं स्पीड तो फोन की सेटिंग करें ये...

हालांकि यहां हम बात जियो सिम में आ रही दिक्कत के बारे में करने जा रहे हैं. क्या आपको भी जियो की सिम में नेट की स्पीड को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए ही है. ऐसा बहुत कम होता है कि आप नई सिम डालें और सेटिंग में जाकर कुछ सेटिंग्स को चेंज करें. ऐसे में रिलांयस जियो की स्पीड कम होने की स्थिति में आपको एक बार इस तरीके को आजमा लेना ही चाहिए.

यह भी पढ़ें: Jio को टक्कर देने के लिए Idea जल्द लॉन्च करेगा VoLTE सर्विस

फोन की सेटिंग करें चेंज

  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं
  • सेटिंग्स में मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसमें कई ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आप इसमें एक्सेस प्वाइंट नेम चैक करें
  • आपको इसमें बहुत से नाम दिखाई देंगे लेकिन आपको इसमें एपीएन (APN) सेलेक्ट करना है
  • फोन के अनुसार इसमें थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं लेकिन सेटिंग में जाकर आपको एपीएन (APN) ही सेलेक्ट करना है
  • इसके अलावा आपके फोन में प्रिफर्ड नेटवर्क एलटीई (LTE) होना चाहिए
  • साथ ही समय समय पर अपने फोन का  कैश (Cache) क्लियर करते रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button