जितेश शर्मा ने छुए हरलीन देओल के पैर, बीच मैदान में लिया विश्व चैंपियन खिलाड़ी का आशीर्वाद

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल के पैर छुए। दरअसल, न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच से पहले युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर के नाम के स्टैंड्स का अनावरण हुआ। इसी दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वनडे विश्व कप जीतने वाली महिला टीम के सदस्यों को सम्मानित किया जिसमें हरलीन भी शामिल थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 से पहले जब टीम अभ्यास कर रही थी तो हरलीन ने मजाकिया लहजे में जितेश से अपने पैर छूने को कहा और जितेश ने बिना किसी देरी के उनके पैर छुए और उनसे कुछ बातचीत की। ऐसा लगा कि हरलीन उन्हें मैच के लिए शुभकामनाएं दे रही थीं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं।
जितेश को सैमसन को मिली तरजीह
जितेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन पर तरजीह मिल रही है। पहले दोनों मैच में जितेश प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे हैं, जबकि सैमसन को बाहर बैठना पड़ा है। जितेश भले ही दूसरे मैच में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे शानदार भूमिका निभाई। जितेश ने क्विंटन डिकॉक को बेहतरीन तरीके से रन आउट किया जो शतक लगाने से चूक गए।
भारत को मिली हार
क्विंटन डिकॉक के बाद ओटेनिल बार्टमैन की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। गिल तो खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन वह जल्द ही विकेट गंवा बैठे। भारत के लिए सिर्फ तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। तिलक आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। वहीं, जितेश शर्मा ने 27, अक्षर पटेल ने 21, हार्दिक पांड्या ने 20 और अभिषेक शर्मा ने 17 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओटेनिल बार्टमैन ने चार विकेट झटके, जबकि लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और लुथो सिपाम्ला को दो-दो विकेट मिले।





