जितिन प्रसाद की अपील, विधायक सदन में उठाएं ब्राह्मण उत्पीड़न मामले
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। उससे पहले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने एक अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी विधायक सदन में ब्राह्मण उत्पीड़न का मामला प्रभावी ढंग से उठाएं।
प्रसाद ने एक पत्र में कहा कि मैं प्रदेश में ब्राहमण समाज के लोगों की हत्याओं, हमले एवं बढ़ते अत्याचार की ओर आप सभी सर्व समाज के विधायकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी दलगत भावना से उपर उठकर आगामी 20 अगस्त से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र में अपने अपने जनपदों, विधानसभा क्षेत्रों में ब्राहमण उत्पीडन के प्रकरणों को सरकार के सम्मुख प्रभावी ढंग से उठाकर इस अन्याय, अत्याचार एवं उपेक्षा पर अविलंब अंकुश लगाने की सरकार से मांग करें।’