जाह्नवी कपूर की इस आदत ने बोनी कपूर को कर दिया है परेशान, WhatsApp चैट हुई वायरल

अपनी पहली ही फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से लोगों के दिल में जगह बना लेनी वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी बहन खुशी (Khushi Kapoor) के साथ ब्रिटेन में छुट्टियां मना रही हैं। जाह्नवी कपूर अपने पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बहुत लाडली हैं। श्रीदेवी (Sridevi) के निधन के बाद से उनके सौतेले भाई अर्जुन (Arjun Kapoor) और अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) भी जाह्नवी का बहुत ध्यान रखते हैं, लेकिन इन दिनों बोनी कपूर अपनी इस लाडली बेटी की एक आदत से बहुत परेशान हैं।

जाह्नवी और उनके पिता बोनी कपूर की वाट्सऐप चैट सामने आई है और इसे खुद जाह्नवी कपूर ने शेयर किया है। शेयर की हुई चैट में बोनी कपूर ने जाह्नवी को अखबार की एक कटिंग भेजी है। उस खबर की कटिंग में लिखा है, ‘क्या आपको एक्सरसाइज करने की लत है, एक स्टडी के मुताबिक फिटनेस गोल हासिल करने के लिए अगर आप जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं, तो वह आपके लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है।’ इसके बाद जाह्नवी कपूर ने उन्हें रिप्लाई में एक इमोजी सेंड कर दिया।
जाह्नवी कपूर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह इन दिनों जमकर जिम में समय बिताती हैं। अक्सर उन्हें जिम से आते जाते स्पॉट किया जाता है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो शेयर करती हैं। खुद जाह्नवी ने भी इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें जिम जाने के नाम पर काफी उत्सुकता होती है। वह कभी भी अपना जिम मिस नहीं करती हैं। बॉलीवुड में आने से पहले जाह्नवी मोटी लगती थीं, लेकिन रेगुलर वर्कआउट और अच्छी डाइट लेकर उन्होंने खुद को बॉलीवुड के लिए तैयार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्नवी के पिता बोनी कपूर इन दिनों काफी चिंतित हैं। साथ ही वो जाह्नवी की पीआर टीम से नाराज भी हैं । उन्हें लग रहा है कि जाह्नवी की पीआर टीम उन्हें अच्छे से हाईलाइट नहीं कर पा रही है। बोनी अपनी बेटी जाह्नवी के लिए वही पॉपुलैरिटी चाहते हैं जो सारा को मिल रही है ।
हाल ही में जाह्नवी और सारा ने उनकी तुलना करने को लेकर बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि वे दोनों इस बात पर हंसती हैं कि फैंस किस तरह से उन दोनों की तुलना करते हैं । जब ‘केदारनाथ’ की स्क्रीनिंग के दौरान जाह्नवी पहुंची थीं तो उन्होंने सारा के साथ पोज दिए थे ।





