जालंधर में मुठभेड़, नशा तस्कर ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी ढेर

पंजाब के जालंधर में पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से गोलियां चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस एनकाउंटर में एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई है।
एसएसपी जालंधर विर्क ने बताया कि सोमवार को कस्बा शाहकोट में पुलिस ने नशा तस्कर को घेरा था। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। पुलिस की गोली लगने से एक तस्कर की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मुठभेड़ में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ड्रग्स (हेरोइन) भी बरामद की है।