जालंधर में भारी बारिश का कहर, मलबे में तब्दील हुए घर, कई घायल

जालंधर : जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने गांव दकोहा में तबाही मचाई। यहां कई घरों की छत्ते गिरने से प्रवासी मजदूर घायल हो गए और उनका घरेलू सामान भी पूरी तरह खराब हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस शहरी प्रधान राजिंदर बेरी दकोहा पहुंचे। उन्होंने घायलों और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। बेरी ने कहा कि गरीब और मजदूर वर्ग पर आई इस आपदा से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
राजिंदर बेरी ने डिप्टी कमिश्नर से अपील की कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने घरों की छत्ते दोबारा डलवा सकें। साथ ही घायलों के इलाज का प्रबंध भी प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर पूर्व पार्षद जगदीश कुमार दकोहा और मंगा सिंह मुधर भी मौजूद रहे।
गत रात हुई भारी बरसात से किशनपुरा की गली नंबर 1 मकान की छत गिर गई। गनीमत यह रही किसी जान माल की हानि नहीं हुई। वही पीड़ित सुखविंदर कौर ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्र के पार्षद को दी जिस पर प्रशासन ने अधिकारियों को इस छत को तुरंत ठीक करवाने के आदेश दिए।