जालंधर के इन इलाकों के लोगों को राहत, दूर होगी ये बड़ी परेशानी

मेयर वनीत धीर के ड्रीम प्रोजैक्ट को आखिरकार पंजाब सरकार से हरी झंडी मिल गई है। लंबे समय से लंबित यह महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट अब जल्द टैंडर लगने के बाद जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। इसमें शहीद बाबू लाभ सिंह नगर और आर्य नगर के बीच में 2 पुल नए बनने जा रहे हैं, पहले पुलों को रिमूव कर दिया जाएगा। इसके तहत ही शहर के बीच से बहती नहर के दोनों किनारों पर लोहे की ग्रिल लगाई जाएगी, यह ग्रिल अमर नगर के रेलवे लाइन के पास से लेकर गुलाब देवी अस्पताल रोड से गाखल गांव के पुल तक से गुजरती हुई आगे तक लगभग 12 किलोमीटर तकरीबन क्षेत्र में लगाई जाएगी।

जगदीश समराय, पूर्व डायरैक्टर पंजाब स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन (पंजाब सरकार) व पूर्व पार्षद का इलाका निवासियों की तरफ से गुरु महाराज जी का सिरोपा और माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। मेयर वनीत धीर इस प्रोजैक्ट पर बहुत ही मेहनत और अफसरों को इस प्रोजैक्ट को पहल के आधार पर काम करने को कहा था। इन पुलों का डिजाइन डॉ. आम्बेडकर नैशनल इंजीनियरिंग इंस्टीच्यूट (कॉलेज) से करवाया गया।

इस इलाके की काफी लंबे समय से इस इस समस्या के समाधान के लिए जो प्रयास/प्रोजैक्ट को पास करवाने के लिए मेयर महोदय का इस इलाका निवासियों जिसमें खास करके शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमर नगर, न्यू अमर नगर, न्यू रतन नगर, रतन नगर, गुरु नानक नगर, न्यू गुरु नानक नगर, शिव नगर नगर, मधुबन कॉलोनी, राज नगर, न्यू राज नगर और भी इसके पास के इलाकों को इसकी बहुत ही राहत मिलने वाली है। इसके साथ ही शहर के और शहर के पास के शहरों जो अपने काम के लिए नई सब्जी मंडी में अपना काम करने आते हैं उनको भी इसकी बहुत राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button