जारी विवाद अब जल्द थमेगा: राज्यपाल और CM ममता बनर्जी के बीच

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जारी विवाद थमते हुए नजर आ रहे हैं। राज्यपाल धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि सरकार और राजभवन के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार हैं।

राज्यपाल अपनी पत्नी के साथ विधानसभा पहुंचे और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विधानसभा के मार्शल, अन्य अधिकारियों और विधायकों ने राज्यपाल का स्वागत किया।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी उनका स्वागत करने नहीं पहुंचे क्योंकि वह व्यापार सलाहकार (बीए) समिति की एक बैठक में थे।

राज्य विधानसभा में धनखड़ ने पत्रकारों से कहा कि बातचीत ही एक मात्र रास्ता है। मैं मुख्यमंत्री के साथ राज भवन या नबना कहीं भी किसी भी मुद्दे पर बातचीत को तैयार हूं। मैंने इस संबंध में उन्हें एक पत्र भी लिखा है। मंगलवार को मैंने उनसे फोन पर बात की थी।

Back to top button