जापान बना ‘बाजीगर’, अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना डाले ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बैटर विल मालास्जुक ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक सिर्फ 51 गेंदों में लगाया और जापान के खिलाफ 8 विकेट से टीम को शानदार जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है। मालास्जुक ने 55 गेंद में 102 रन बनाए और 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
भले ही इस मैच में जापान की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनकी टीम के बैटर्स ह्यूगो केली और निहार परमार ने रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। इसके अलावा इन खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
U19 World Cup: ह्यूगो केली और निहार की बड़ी साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 जनवरी को खेले गए अंडर-19 विश्व कप के मैच में जापान की तरफ से ह्यूगो केली और निहार परमार ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। यह जापान अंडर-19 विश्व कप वनडे के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी रही।
इसके अलावा नंबर 3 पर बैटिंग करने आए ह्यूगो ने 135 गेंद पर नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके निकले। इस अर्धशतकीय पारी के दम पर केली ने हमवतन नील डेट के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तबाह किया। वह जापान अंडर-19 के लिए यूथ वनडे में दो बार पचास से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।
ह्यूगो से पहले साल 2020 में नील डेट ने जावपान के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी। श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ ह्यूगो केली ने 162 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए थे। वह जापान के लिए अंडर-19 विश्व कप में शतक जड़ने वाले जापानी खिलाड़ी बने थे।
7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
अपने दूसरे मैच में ह्यूगो केली और मोंटगोमरी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वें विकेट के लिए 103 गेंद पर 72 रन बनाए। यह पार्टनरशिप जापान अंडर-19 यूथ वनडे के इतिहास में 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। ह्यूगो केली और मोंटगोमरी की 72 रन की साझेदारी ने जापान यूथ वनडे के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की।
U19 Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने जापान को रौंदा
मैच में जापान की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक कमजोर साबित हुई। उसके सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में जा सके। केली के अलावा चार्ली ने 24, निहार ने 33 और अंत में मोटगोमेरी हारा हिंजे ने 29 रनों की पारी खेली।
सलामी बल्लेबाज निखिल पोल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। फिर निहार और केली ने कुछ हद तक टीम को संभाला और स्कोर 61 तक पहुंचाया। यहां निहार आउट हो गए। 105 के कुल स्कोर पर चार्ली भी पवेलियन लौट लिए। यहां से फिर लगातार विकेट गिरते रहे और जापान की टीम अच्छा स्कोर नहीं बना पाई।
जापान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी में मालास्जुक और नितेश सैमुअल ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर बढ़ाया। सैमुअल 60 रन बनाकर नाबाद रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 20.5 ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली





