जानें Saaho को लेकर लोगों का रिएक्शन, जब दर्शक ने फिल्म देखने के बाद किया ऐसा सवाल सुनकर हंस पड़ेगे आप…
Prabhas की इस भव्य फिल्म को रिएक्शन भी एक्स्ट्रीम मिल रहे हैं। तारीफ करने वालों की तलाश के बीच कई दर्शकों ने इस बड़े बजट की फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया है। इसकी तुलना सलमान खान की पिछले एक दशक की सबसे बुरी फिल्म ‘रेस 3’ से भी कर दी गई है।
शुरुआती शोज से बाहर निकले दर्शकों में से ज्यादातर इससे परेशान दिखे। सिर पकड़े एक नौजवान का कहना था ‘इससे बेहतर तो मैं ‘रेस 3′ को मानूंगा। गप मारने बोलने की कोई तो हद होती है। Saaho में लगता है गपबाजी की कोई सीमा ही तय नहीं हुई थी। निर्देशक के मन में जो आ रहा था, वो किए जा रहा था। अब आप ही बताइए कौन पैराशूट बैग पहले फेंकता और फिर कूदकर हवा में ही उसे पहनता है। जब पहनना ही है तो पहनकर कूदो।’
सिनेमाघर के सिक्योरिटी गार्ड का ही रिएक्शन था ‘प्रभास क्या हैं… क्लाईमैक्स तक समझ नहीं आता। वे पुलिस वाले हैं, चोर हैं, ठग हैं, गैंगस्टर हैं या कंपनी के सीईओ हैं… जानना मुश्किल है। श्रद्धा कपूर के प्रेमी दिखने के अलावा वो सब लगे हैं।’
सलमान खान ने रानू मंडल को गिफ्ट किया 55 लाख का फ्लैट, जानें इस खबर में कितनी है सच्चाई..
एक युवती ने जानना चाहा ‘इतने किरदार हैं कि याद रखना मुश्किल है। कहानी इतने मोड़ लेती है कि दिमाग चकराने लगता है। प्रभास इतनी उठा-पटक कर साबित क्या करना चाहते हैं, शायद कोई बता पाए।’
कॉलेज स्टूडेंट्स के एक ग्रुप से बात हुई तो यह बातें सुनाई दीं ‘गाने अच्छे हैं, पर चिपकाए लगते हैं। किसी भी गाने के लिए कोई जगह इस कहानी में थी ही नहीं। गुरु रंधावा वाले गाने में श्रद्धा हिंदी में नहीं गा रही हैं, किसी और भाषा में उनके होंठ चल रहे हैं। प्रभास भी हिंदी ऐसे बोल रहे हैं जैसे उन्हें तेलुगु में इसे लिखकर दिया गया है।’
बता दें कि इस फिल्म को समीक्षाओं में भी बुरी तरह लताड़ा गया है। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की ओपनिंग तो ठीक रही है लेकिन सोमवार से यह कमाई में लंबा गोता मार सकती है। किसी भी हालत में यह लंबी रेस का घोड़ा नहीं है। इसके हिंदी संस्करण को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। Saaho में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा के भी खास रोल हैं। फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है। भारत में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर जगह मिली है। तेलुगु संस्करण को 1500 स्क्रीन्स हासिल हुईं।