सोनम कपूर से नाराज चल रहे हैं ‘बिग बी’, क्योंकि सोनम ने नहीं दिया बिग बी को जवाब

 बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. बर्थडे पर सोनम को परिवार और खास दोस्तों से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने बधाइयां दीं. अब जब जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलीं तो सोनम कपूर ने उनका जवाब भी दिया.सोनम कपूर से नाराज चल रहे हैं 'बिग बी', क्योंकि सोनम ने नहीं दिया बिग बी को जवाब

लेकिन इन सब के बीच सोनम ने बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को जवाब देना भूल गईं. उन्हें इसका एहसास तब हुआ जब बिग बी ने मजाकिया लहजे में अपनी नाराजगी जताई.

देने पड़ेंगे 60 करोड़ रूपए, उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ डीएमआरसी पहुंची उच्चतम न्यायालय

sonam kapor

अब आपको बताते हैं कि दरअसल हुआ क्या था. बिग बी ने सोनम कपूर को जन्मदिन पर एक मैसेज भेजा जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला. जब सोनम कपूर ने ट्विटर पर सुनील शेट्टी की भेजी बधाई के लिए धन्यवाद दिया तभी उसे देख बिग बी ने अपनी नाराजगी जता दी. बिग बी ने लिखा, ‘.. और मेरे बारे में क्‍या? मैं अमिताभ बच्‍चन हूं माई डियर. मैंने तुम्‍हारे जन्‍मदिन पर मैसेज करके बधाई दी थी लेकिन तुमने जवाब तक नहीं दिया.’ दिलचस्प ये था कि इस मैसेज के साथ बिग बी ने एक गुस्‍से वाला इमोजी भी बनाया.

अभी-अभी: बुरी तरह पीटे गये अखिलेश यादव वीडियो हुआ वायरल…

sonam kapoor

नहीं बदलेंगे रोज पेट्रोल के दाम, क्योंकि आधे से ज्यादा पंपों में नहीं है सिस्टम ऑटोमेशन

इसके जवाब में सोनम कपूर ने लिखा, ‘ओ माई गॉड सर! मुझे नहीं मिला. मैं हमेशा जवाब देती हूं. थैंक्यू. मुझे जुनियर बच्चन का मैसेज मिला था. जवाब ना देने के लिए मुझे माफ कर दीजिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button