जानें समुद्र के अन्दर स्थित इस होटल की खासियत, तस्वीरे देख हिल जाएगा आपका दिमाग…

यूं तो आपने दुनिया भर के कई होटलों और रिजॉर्ट्स के बारे में सुन रखा होगा।आधुनिक सुविधाओं वाले इन होटलों में आप ठहर भी चुके होंगे। लेकिन हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे होटलों के बारे में बताने जा रहे हैं।समुद्र के अंदर बने हुए हैं। ये होटल बेहद खास और खूबसूरत हैं।

इन होटलों में ठहरकर समुद्र के अंदर रहकर जिंदगी का मजा लिया जा सकता है। यहां ठहरना किसी रहस्यमई जगह  से कम नहीं हैं।

कोई नहीं जानता होगा जुगनू के चमकने के पीछे का ये बड़ा कारण, जानें कैसे जलती हैं लाइट

ये होटल चीन की सोंगजियांग में थियानमेंशन पहाड़ों के बीच स्थित हैं । 19 मंजिला यह होटल पानी के 100 मीटर अंदर मौजूद हैं। इसमें 380 कमरे हैं। इसे ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिन्स ने डिजाइन किया हैं। इसे गुफा होटल भी कहा जाता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button