जानें क्यों Saudi Arabia में बिना बुर्के के घूम रहीं है महिलाएं

ट्विटर पर सऊदी अरब  की बिना बुर्के वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों में महिला बिना अबाया (मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला सिर से पैर पर ढकने वाला फुल-लेंथ कपड़ा) के नज़र आ रही हैं. मशाल-अल-जालुद  नाम की ये महिला 33 साल की है, जो अबाया छोड़ वेस्टर्न कपड़ों व्हाइट ट्राउज़र और ऑरेंड रैप जैकेट में मॉल के बाहर घूमती नज़र आई. मॉल के बाहर मौजूद भीड़ उनको घूरती दिखी, लेकिन जालुद बिंदास अंदाज़ में वहां से गुज़रीं.

सिर्फ मशाल-अल-जालुद ही नहीं बल्कि 25 साल की सामाजिक कार्यकर्ता मनाहेल-अल ओतैबी भी अबाया (बुर्का) थोड़ वेस्टर्न कपड़ों व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम डंग्री में सड़कों पर घूमती दिखीं.

अभी तक सउदी अरब या खासकर इस्लामिक देश में महिलाएं काले रंग का पारंपरिक अबाया या बुर्का पहननी हैं. वहां, इस लिबाज को महिलाओं की पवित्रता के रूप में देखा जाता है. लेकिन अब सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के एक इंटरव्यू के बाद ये बदलाव नज़र आ रहा है.

अमेरिका: बीच हाई-वे में आ गिरा विमान, फिर जो हुआ वो था बेहद डरावना

दरअसल, साल 2018 में शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने ‘सीबीएस’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ड्रेस कोड में छूट दी जा सकती है. उनका कहना था कि यह पोशाक इस्लाम में अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसके बाद भी कोई औपचारिक नियम नहीं बनने के कारण यह चलन बरकरार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button