जानें क्यों डिश की छतरी लगाई जाती हैं टेडी, अगर सीधा लगा दिया जाए तो क्या होगा…

कभी सोचा है आपकी घर की छतों पर लगे डिश एंटीना को ही ले लो। इस एंटीना का क्‍या काम है, यह तो आपको पता होगा। यह एंटीना सीधे न होकर मुड़े हुए क्‍यों होते हैं। स्‍कूल में आपने कानवेक्‍स और कानकेव लेंस के बारे में जरूर पढ़ा होगा। यही फॉर्मूला डिश एंटीना के लिए भी लागू होता है। डिश एंटीना भी लगभग कानकेव की तरह होता है। कानकेव सर्फेस अंदर की ओर मुड़ा हुआ अर्धगोला होता है।

इसको इस तरह डिजाइन किया जाता है कि जब कोई किरण इस कानकेव सर्फेस से टकराती है तो वह रिफलेक्‍ट होकर सीधी न जाने के बजाए फोकस पर केंद्रित हो जाती है। यह फोकस बिंदू सर्फेस के मध्‍य से कुछ दूरी पर होता है।

चुंइगम खाने वाले एक बार जरुर पढ़ ले ये खबर, लड़कियां तो सबसे पहले…

अब अगर डिश एंटीना की बात करें तो यह ऑफसेट एंटीना होता है। यानी कि यह कानकेव सर्फेस से मिलता-जुलता होता है लेकिन यह थोड़ा सा ही अंदर मुड़ा होता है। इस सर्फेस पर जब सिग्‍नल टकराते हैं तो वह एंटीने में लगे फीड हॉर्न पर केंद्रीत हो जाते हैं। यह फीड हॉर्न इन सिग्‍नल्‍स को रिसीव कर लेता है।

Back to top button