जानें क्यों कोरोना के वजह से पाकिस्तान बना रहा हैं 80 एकड़ जमीन पर कब्रिस्तान, पढ़े ये हैरान कर…

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2458 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 35 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. पंजाब में 928 और सिंध प्रांत में 783 मामले हैं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आशंका के बीच पाकिस्तान के कई प्रांतों ने नए कब्रिस्तान बनाने शुरू कर दिए हैं.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई के मुताबिक, सिंध सरकार ने कोरोना वायरस के मृतकों को दफनाने के लिए कराची में 80 एकड़ की जमीन आवंटित कर दी है. यहां पहले शव को दफना भी दिया गया है.

इस कब्रिस्तान का इस्तेमाल सिर्फ कोरोना पीड़ितों की लाशों को दफनाने के लिए ही होगा. सरकारें कोरोना पीड़ितों के लिए अलग से कब्रिस्तान इसलिए बना रही हैं ताकि संक्रमण फैलने का खतरा ना बढ़े. 80 एकड़ का यह कब्रिस्तान कराची शहर के नेशनल हाईवे और सुपर हाईवे की लिंक रोड के पास होगा.

कराची के मेयर वसीम अख्तर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोरोना वायरस पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिए अलग से पांच कब्रिस्तानों की व्यवस्था की गई है. मेयर ने बताया कि कोरोना वायरस पीड़ितों को मोहम्मद शाह, सुर्जनी, मोवच गोथ, कोरंगी, गुलशन-ए-जिया कब्रिस्तान में दफनाया जा सकता है.

पाकिस्तान में कोरोना पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. सिंध सरकार की ओर से शेयर की गई गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना पीड़ित के रिश्तेदारों को शव से दूरी बनाए रखनी चाहिए और उसके संपर्क में आने से बचना चाहिए.

सरकार ने ये भी कहा है कि सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं. तमाम सुरक्षात्मक उपायों के साथ ही शव को कब्रिस्तान लाया जाएगा. परिजनों की काउंसलिंग भी की जाएगी ताकि वे संक्रमण फैलने के खतरे को लेकर जागरुक हो सकें और सरकार के सभी दिशा-निर्देशों को समझ सकें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button