जानें क्या होता है फिल्मों में पहने हुए एक्ट्रेस के कपड़ो का, जानकर हो जाओगे हैरान…

आजकल हर रोज कोई ना कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई देती है। इनमें से किसी को हिट या सुपरहिट का तमगा मिलता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ फिल्में फ्लॉप या सुपरफ्लॉप भी हो जाती है। अब चाहें फिल्म हिट हो या फ्लॉप पर लोकेशन्स से लेकर सितारों के कपड़ों तक पर खूब खर्चा किया जाता है। परन्तु  आपने कभी सोचा कि सेलेब्स द्वारा पहने हुए कपड़ों का फिल्म के शूट के बाद आखिर होता क्या है ?

क्या होता है इन कपड़ों का:

एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया था कि फिल्मों में सेलेब्स द्वारा पहने गए ज्यादातर कपड़ों को संभाल कर रख दिया जाता है। इसके साथ ही फिल्म का टैग उन कपड़ों पर लगा दिया जाता है। इसके बाद इन कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है। वहीं उसी प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्मों में भी इन कपड़ों का उपयोग होता है।

क्या आपने कभी सुनी है प्यार में पागल इन दो पक्षियों की कहानी, प्यार, प्रेम, इश्क़, मोहब्बत का एक ऐसा एहसास..

कपड़ों को दूसरे किरदारों को पहनाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि दर्शकों को इस बात का आभास न हो कि ये कपड़े उन्होंने पहले किसी बड़े सितारे को पहने देखा है। वैसे ये जरूरी नहीं है कि हर कपड़े के साथ ही ऐसा हो, क्योंकि कुछ सितारे कोई खास कपड़ा पसंद आने पर अपने पास संभालकर भी रख लेते हैं।

कई बार फिल्म रिलीज होने के बाद कपड़ों की निलामी की जाती है। बताया जा रहा है कि फिल्म रोबोट में ऐश्वर्या राय और रजनीकांत द्वारा पहने गए आउटफिट्स को एक एनजीओ के लिए पैसे जुटाने के लिए ऑनलाइन ऑक्शन किया गया था।

Back to top button