जानें कैसे अपना साइज बदलती है लडकियों की वजाइना, तभी तो पेनिस पर रहती है मजबूत पकड़

अगर फीमेल बॉडी पार्ट्स की बात करें तो वजाइना बहुत ही पॉवरफुल अंग है. इसके कुछ फैक्ट्स हैं जिनके बारे में आप नहीं जाने होंगे. वेजिना के बारे में कई ऐसे तथ्य हैं जो आपको पता होने चाहिए. आपकी वजाइना काफी हैरान करने वाले काम कर सकती है. क्या आपको पता है कि यह पीनिस को भी ट्रैप कर सकती? ऐसे ही कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.

कर सकती है खुद की सफाई
अगली बार अगर आप वजाइना से सफेद से रंग का डिस्टार्ज देखें तो डरने की जरूरत नहीं है. यह बिल्कुल हेल्दी है और वजाइना का खुद को साफ करने का तरीका है. बता दें, हाइजीन के लिए अच्छे हैं लेकिन वाइट डिस्चार्ज से बैक्टीरिया फ्लश होते हैं और अनचाहे पैथोजन्स यूट्रस तक नहीं पहुंचते.

पेनिस पर मजबूत पकड़
वजाइना की मसल्स इतनी स्ट्रॉन्ग होती हैं कि इंटरकोर्स के दौरान इनमें पेनिस को पकड़ने की क्षमता होती है. जब पेलविक मसल्स पर नीचे की तरफ दवाब पड़ता है तो वे पेनिस को लगभग ट्रैप कर लेती हैं.

जानें क्यों डॉगी स्टाइल में सेक्स करते वक़्त लडकियां रखवाती है लड़को से अपने कमर पर हाथ, जानकर लड़के…

 पेनिस की तरह वजाइना में भी होता है इरेक्शन
आपको भले ही वजाइना का इरेक्शन न दिखाई दे लेकिन उत्तेजना के वक्त महिलाओं का शरीर भी उसी तरह से रिस्पॉन्ड करता है जैसे पुरुषों का. हालांकि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को इरेक्शन में वक्त ज्यादा लग जाता है. महिलाओं की वजाइना में मौजूद क्लिटरिस में एक हिस्सा होता है जिसे कॉर्पस कैवर्नोसा कहते हैं, उत्तेजना के वक्त यह इरेक्ट होता है. इरेक्ट क्लिटरिस स्वेल होकर ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और इसका साइज बड़ा हो जाता है.

रंग बदलती है वजाइना
इस पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन वजाइना का रंग बदलता है. इसके रंग बदलने के लिए कुछ फैक्टर्स जिम्मेदार होते हैं. उम्र बढ़ने के साथ आपकी वजाइना का रंग हल्का होता जाता है. हालांकि उत्तेजना के समय ब्लड फ्लो की वजह से इसका रंग गहरा हो जाता है.

बदल सकती है साइज
जब आप उत्तेजित होती हैं तो वजाइना की तरफ ब्लड फ्लो बढ़ जाता है, जिससे ब्लड वेसेल्स फैल जाती हैं. इस वजह से जेनाइटोपेल्विक एरिया या जिसे वजाइना का कवरिंग एरिया भी कहते हैं वह फैल जाता है. इसलिए आप जितनी ज्यादा उत्तेजित होंगी, वजाइना का साइज उतना ही बड़ा हो जाएगा.

खुद की रक्षा करती है वजाइना
वजाइना यूट्रस और सर्विक्स से जुड़ती है जो कि दोनों के बीच बैरियर की तरह काम करती है. इसलिए अगर आपको लगता है कि टैंपोन, मेंस्ट्रुअल कप या कॉन्डम अंदर कहीं खो न जाए तो चिंता न करें ऐसा नहीं होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button