जानिए 2019 में स्मार्टफोन पर पॉर्न देखने में भारत का स्थान, अमेरिका भी हुआ पीछे…

देश में जिस रफ्तार से स्मार्टफोन की पैठ बढ़ रही है, उसी रफ्तार से पॉर्न देखने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। साल 2019 में स्मार्टफोन पर पॉर्न देखने के मामले में भारत सबसे आगे रहा। नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में 2019 में 89 पर्सेंट लोगों ने मोबाइल डिवाइस के माध्यम से पॉर्न देखा। यह आंकड़ा साल 2017 से 3 पर्सेंट ज्यादा है। 2017 में भारत में मोबाइल डिवाइस के माध्यम से पॉर्न देखने वालों की संख्या 86 पर्सेंट थी।

जानें 2019 में भारत के लोग स्मार्टफोन पर पॉर्न देखने में रहे आगे

अडल्ट एंटरटेनमेंट साइट पॉर्नहब के अनुसार, दुनिया भर में प्रत्येक 4 में से 3 लोग मोबाइल पर पॉर्न देखते हैं। मतलब पॉर्न देखने के लिए डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे डिवाइस लोगों के लिए सेकंडरी चॉइस बन गए हैं। 2019 में वैश्विक स्तर पर पॉर्नहब के मोबाइल ट्रैफिक का हिस्सा 77 पर्सेंट पहुंच गया, जो इससे एक साल पहले के मुकाबले 10 पर्सेंट ज्यादा है। मोबाइल पर पॉर्न देखने के मामले में अमेरिका 81 पर्सेंट के साथ दूसरे नंबर पर और 79 पर्सेंट के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं, जापान में 70 पर्सेंट लोग मोबाइल से पॉर्नहब पर पहुंचे, जबकि यूके में 74 पर्सेंट लोगों ने मोबाइल पर पॉर्न देखा।

यह भी पढ़ें: इस महिला के पास प्रेग्नेंट होने का नहीं था कोई चांस, लेकिन गाय के इस कारनामे की वजह से बन गई मां

पॉर्नहब की ‘इयर इन रिव्यू’ रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2013 में पॉर्नहब के कुल ट्रैफिक में मोबाइल ट्रैफिक की हिस्सेदारी सिर्फ 40 पर्सेंट थी। मोबाइल पर पॉर्न देखने का ट्रेंड सभी प्रमुख पॉर्नहब मार्केट में देखा गया।

Back to top button