जानिए लव मैरिज आखिर क्यों होती है सबसे ज्यादे असफल


अगर आप खोजने बैठे तो आपको बहुत से लोग आपको मिल जायेंगे जिन्होंने अपनी शादी लव मैरिज ही की लेकिन ना जाने ऐसा क्या होता है। जिंदगी में की जिस इन्सान के साथ रहने की कसमे खाई जाती थी आज उसका चेहरा भी देखना एक पल के लिए भी सहन नही होता है। आज जितने भी divorce होते है उनमे उनके ऐसे ही होते है।
शुरूआत में तो एक दूसरा का बहुत ख्याल रखा जाता है।अगर एक ने कहा की आज उतने टाइम पर फिल्म देखने चलना है। तो दूसरा टाइम से आ जायेगा चाहे उसके लिए अपने घर में कितना भी झूठ बोलना पड़े या फिर अपना कोई भी जरुरी काम छोड़ना पड़ा हो लेकिन टाइम पर पहुच जायेंगे । एक दुसरे की फिक्र अपने से भी ज्यादा करेंगे , अगर एक दुसरे के कार्य में कोई समस्या हो तो एक दूजे की की सहायता भी की जायेगी अपना काम ख़राब कर लेंगे लेकिन अपने पार्टनर का नही करेंगे। चाहे इसके लिए उनको दुगनी कीमत क्यों ना देनी पड़े।अपने मोबाइल में रिचार्च नही करेंगे लेकिन अपने पार्टनर का रिचार्ज अवश्य करेंगे कोई भी फंक्शन हो एक दुसरे को GIFT देंगे कहने का मतलब यह की एक जिस्म और दो जान वाली कहावत सिद्ध करने की कोशिश होती है।





