जानिए, मूंग दाल से कैसे बनाएं कबाब, जानें इसकी आसान-सी रेसिपी
आइए जानें मूंग दाल से कबाब बनाने का तरीका।
कितने लोगों के लिए: 2
तैयारी का समय: 20 मिनट
पकाने का समय: 25 मिनट
मूंग दाल के कबाब रेसिपी बनाने के लिए सामग्री:
हरी मूंग दाल- 1 कप
दही- 1/2 कप
घी- 3 टेबल स्पून
लहसुन- 6 कली
हरी मिर्च- 2
जीरा- 1/2 टेबल स्पून
काली मिर्च पाउडर- 1/2 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर- 1 टेबल स्पून
गरम मसाला पाउडर- 1/2 टेबल स्पून
नमक- स्वादानुसार
मूंग दाल के कबाब रेसिपी बनाने का तरीका:
मूंग के दाल का कबाब बनाने की सोच रही हैं तो इसके लिए आपको एक दिन पहले से तैयारी करनी होगी। इसके लिए आप मूंग दाल को एक रात पहले भीगो दें। दूसरे दिन सुबह मूंग दाल का पानी निकाल लें।
सबसे पहले लहसुन को अच्छे से पीस लें। अब गैस पर धीमी आंच पर पैन में घी गर्म करें, अगर आप घी नहीं खाती हैं तो आप तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
जब घी गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डालें, जीरा ब्राउन हो जाने पर इसमें मूंग की भीगी हुई दाल और नमक डालें।
मूंग की दाल को धीमी आंच पर थोड़ी देर के लिए पकने दें। अब इसे एक कटोरे में निकाल लें और ठंडा कर लें। जब दाल ठंडी हो जाए तो इसे मिक्सर में डालकर अच्छी से पीस लें।
अब इसमें काली मिर्च पाउडर, कटी हुई हरी मिर्च, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं। दाल में इन मसालो को डालने के बाद अब इसमें दही डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब इस पेस्ट के छोटे-छोटे हिस्से को हाथ से दबाकर छोटी-छोटी टिकिया बना लें। अब एक पैन को गैस पर तेज आंच पर रखें और उसमें तेल डालें और गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए जो उसमें मूंग दाल की बनी हुई टिकिया डालें और फ्राई करें।
जब मूंग दाल की टिकिया ब्राउन कलर की फ्राई हो जाए तो गैस बंद कर दें। आप चाहे तो इसे तवे पर भी बना सकती हैं।
आपके मूंग दाल के कबाब तैयार हैं। मूंग दाल के कबाब को आप हरी चटनी या टोमटो सॉस के साथ सर्व कर सकती हैं या आप इसे रोटी या पूरी के साथ भी खा सकती हैं। इन कबाब का मजा आप मसाला चाय के साथ ले सकती हैं