जानिए कैसे पुलिस की थ्योरी को फेल कर हत्यारोपी छात्र तक पहुंची CBI

हालांकि अभी जांच में कई और मामलों का खुलासा होना है, मसलन इस हत्याकांड में स्कूल प्रबंधन की क्या भूमिका रही, गुडगांव पुलिस ने किस बिना पर बस कंडक्टर को आरोपी बनाया? बरहाल एक बार निगाह डालते हैं सीबीआई के उन कदमों पर जिससे वह असली गुनहगार तक पहुंच पाई।
-सीबीआई का शक इस बात पर भी था कि अगर यौन शोषण के इरादे से ही अगर कंडक्टर स्कूल के टॉयलेट में पहुंचा तो चाकू साथ क्यों ले गया? चाकू साथ लेकर वही इंसान जाएगा जिसका इरादा कत्ल करने का हो यौन शोषण का नहीं।
-इसी बात ने सीबीआई को दूसरे कातिल तक पहुंचने की राह दिखाई। जिसके बाद सीबीआई ने घटना वाले दिन के तथ्यों की ढंग से जांच पड़ताल की और क्राइम सीन दोबारा क्रिएट किया।
-सीबीआई की जांच में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बनी स्कूल की वह सीसीटीवी फुटेज जिसे गुडगांव पुलिस ने शुरूआती जांच में धुंधली मानकर छोड़ दिया था। सीबीआई ने दोबारा उस फुटेज को बरामद किया और हैदराबाद की लैब में उसकी जांच करवाई। फुटेज से ही सामने आया कि घटना के बाद आरोपी छात्र ही सबसे पहले उस जगह दिखाई दिया।
-सीबीआई को यह भी पता लगा कि यह वही छात्र है जिसने माली को घटना के बारे में बताया था, माली ने भी इस छात्र का पूछताछ में जिक्र किया था। इसके बाद सीबीआई ने उसे वॉच करना शुरू किया, उसके दोस्तों से पूछताछ की गई। इसी में जांच एजेंसी के हाथ कई क्लू लगे।
-आरोपी छात्र की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है, बताया जाता है कि उसका एक साल से इलाज चल रहा है, न ही उसका पढ़ने में मन लगता था।
-शक पुख्ता होने के बाद सीबीआई ने आरोपी छात्र को पिता के साथ पूछताछ के लिए पांच बार बुलाया, पहली बार कोई पूछताछ नहीं हुई। लेकिन बाकी चार बार छात्र पूछताछ में अपना बयान बदलता रहा।
-पांचवी बार की पूछताछ में उसने हत्या का गुनाह स्वीकार कर लिया। सीबीआई के अनुसार छात्र ने माना कि हत्या उसी ने की और ये इत्तेफाक था कि उस दिन प्रद्युम्न उसके सामने आया अगर कोई दूसरा स्टूडेंट आता तो वो उसका भी कत्ल कर सकता था।
-सीबीआई द्वारा की गई तफ्तीश पर प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने भी संतुष्टि जताई है। हालांकि उन्होंने आरोपी छात्र को व्यस्क आरोपी की तरह ही सजा दिए जाने की मांग की है।
-मामले में सीबीआई अब आरोपी छात्र को रिमांड पर लेकर तथ्यों की जांच परख करेगी। संभावना है कि इस दौरान उसे स्कूल ले जाकर हत्या वाले सीन को रीक्रिएट भी किया जाए। कोर्ट ने सीबीआई को आरोपी छात्र की तीन दिन की रिमांड दी है।