सावधान! जानलेवा हो सकता है चाय के साथ इस चीज का सेवन

आपको भी कही चाय की चुस्की के साथ सिगरेट पीने की आदत तो नहीं। अगर है तो हो जाए सावधान, क्योंकि ऐसा करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। यह तो हम सभी जानते हैं कि सिगरेट हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होता है। चाय और सिगरेट का साथ में सेवन आपके गले और पेट दोनों को खराब कर रहा है।

रिसर्च में बताया है कि स्मोक और अल्कोहल को तो पहले से ही ऐसोफैगल कैंसर के साथ जोड़ा गया है। ऐसे में चाय और स्मोक साथ करने से आपके शरीर में कई अंदरूनी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सिगरेट के साथ न सिर्फ चाय बल्कि गर्म खाद्य पदार्थ और ड्रिंक्स का सेवन करने से भी बचें।