जहरीली शराब मुद्दे पर आजम खान ने सरकार पर कसा तंज, दिया ये बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब होने से मौत पर पूर्व मंत्री आजम खां ने प्रदेश के एक मंत्री को घेरते हुए राज्य सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि योगी जी भी बेचारे क्या करें, जब उनके मंत्री शौक फरमाते हैं तो आखिर जनता क्यों न शराब का शौक करे।
आजम खां शनिवार को इस मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि मर गए, मौत आई थी उनकी। योगी जी ने तो ले जा कर दी नहीं थी कि पी लो…. जिम्मेदार कोई भी नहीं ऊपर वाला जिम्मेदार है। उनकी मौत ऐसे ही लिखी थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक मंत्री जी शौक फरमाते हैं, आला अधिकारी भी शौक फरमाते हैं। ऐसे में जनता भी क्या करे। उन्होंने रामपुर के एक तहसील की कच्ची शराब को पूरे प्रदेश में मशहूर बताया। इससे पहले भी आजम खां शराब के सेवन को लेकर प्रदेश सरकार के एक मंत्री और अधिकारी को सार्वजनिक रूप से घेर चुके हैं।
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रामराज्य की इस सरकार ने जौहर यूनिवर्सिटी के बच्चों का पानी बंद करा दिया है। सीवर लाइन का कनेक्शन भी काट दिया गया है, लेकिन अभी जहर नहीं दिया गया है।
आजम ने कहा कि हम तो उम्मीद कर रहे थे कि पानी की टंकी में जहर मिलाया जाएगा, लेकिन अभी सिर्फ पानी ही रोका गया है। पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए बयान उल्टा चोर चौकीदार को डांटे पर भी केंद्र सरकार को घेरा।