जस्टिस काटजू ने कहा- एक दो को छोड़ सभी नेता लफंगे,ठग और माफिया है

दिल्ली ब्यूरो: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काट्जू एक स्कूल के कार्यक्रम में मुरादाबाद पहुंचे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान काफी तल्ख़ लहजे में बात की। उन्होंने नेताओं के बारे में कड़वे बयान देकर अपने गुस्से का इजहार किया और कहा कि मैं वोट नहीं देता। काट्जू ने कहा कि एक-दो को छोड़कर देश के सभी नेता लफंगे हूं, ठग हैं, माफिया हैं। ये सिर्फ़ अपना फ़ायदा सोचते हैं, उन्हें फांसी दे देनी चाहिये। जैसे पागल कुत्ते को गोली मारी जाती है, वैसे ही देश की जनता को इनको गोली मार देनी चाहिये।
मार्कंडेय काट्जू ने कहा कि देश में जो नेता हैं, वह देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं और ऐसे नेताओं को चाहे वह किसी भी पार्टी के हों, जनता को उन्हें गोली मार देनी चाहिए। मार्कंडेय काटजू ने कहा कि वो न वोट देते हैं, ना उन्होंने कभी वोट दिया, और न ही कभी वह वोट देंगे। मंदिर निर्माण पर कहा कि राम भगवान नहीं थे, वो तो आम इंसान थे तो उनका मंदिर क्यूं बने, में भी इंसान हूं, मेरा भी मंदिर बनवा दो। कहा कि देश में संविधान बचा ही नहीं है, पार्लियामेंटरी डेमोक्रेसी पर यक़ीन ही नहीं है।

Back to top button