जस्टिस अरुण पल्ली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के बने नए मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस अरुण पल्ली को जस्टिस ताशी रबस्तान के स्थान पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

जस्टिस अरुण पल्ली को शनिवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे जस्टिस पल्ली, जस्टिस ताशी रबस्तान की जगह लेंगे। 62 वर्षीय जस्टिस रबस्तान 9 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस पल्ली को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की केंद्र सरकार से सिफारिश की थी। कानून मंत्रालय ने बताया कि कॉलेजियम की सिफारिश पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में तैनात जस्टिस एसए धर्माधिकारी का केरल हाईकोर्ट में तबादला किया गया है।

Back to top button