जल्द से जल्द निपटा ले बैंक के सारे काम, नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

अक्टूबर में तमाम फेस्टिवल होने की वजह से लगातार कई दिन तक बैंक बंद रहे थे. लेकिन नवंबर में करीब 13 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से जुड़े काम जल्द से जल्द निपटा लें. या फिर छुट्टियों की लिस्ट देखकर पता कर लें कि इस महीने कब-कब बैंक खुले रहेंगे.

इन 13 दिनों में 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां हैं. बाकी अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. जिसमें छठ पूजा, गुरु नानक जयंती और कन्नड राज्योत्सव प्रमुख हैं. इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

सुप्रीम कोर्ट आने वाले 10 दिन में सुनाने वाली है यह चार बड़े फैसले, देश भर में पड़ेगा गहरा असर

बैंक छुट्टियों की लिस्ट:

1 नवंबर शुक्रवार को हरियाणा दिवस के चलते हरियाणा में छुट्टी थी और बैंक बंद थे.

2 नवंबर शनिवार को छठ पूजा के चलते बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, असम, हरियाणा और दिल्ली में छुट्टी है.

3 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

8 नवंबर शुक्रवार को मेघालय में वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, इसके लिए वहां छुट्टी होगी. 

9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी.

10 नवंबर को रविवार होने वजह से बैंक बंद रहेंगे. (Photo: Getty)

12 नवंबर सोमवार को गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है इसके चलते बैंकों में छुट्टी होगी.

15 नवंबर कनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी होने की वजह से कर्नाटक और जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

17 नवंबर को रविवार होने वजह से बैंक बंद रहेंगे.

19 नवंबर को ल्हाबब दुचेन होने की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे. 

23 नवंबर को चौथा शनिवार होने के साथ-साथ मेघालय में सेंग कट स्नेम पर्व मनाया जाएगा.

24 नवंबर को रविवार होने वजह से बैंक बंद रहेंगे.

26 नवंबर मंगलवार को कर्नाटक में नरक चतुर्दशी और पंजाब में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के कारण बैंक में छुट्टी होगी.

Back to top button