जल्दी करें, iPhone 8 लॉन्च से पहले iPhone 7, iPone 6 और iPhone SE पर मिल रही है भारी छूट…

Apple के अगले iPhone लॉन्च में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 सितंबर को कंपनी एक इवेंट में तीन नए आईफोन लॉन्च करेगी. इससे पहले भारत में iPhone पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6 और iPhone 6S पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. हालांकि यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है, लेकिन इसे देखकर लगता है कंपनी iPhone 8 से पहले पुराने आईफोन जल्दी जल्दी बेचना चाहती है खास कर भारतीय बाजार में.

जल्दी करें, iPhone 8 लॉन्च से पहले iPhone 7, iPone 6 और iPhone SE पर मिल रही है भारी छूट...

iPhone 7 Plus

iPhone 7 Plus 32GB गोल्ड वैरिएंट की कीमत 72,000 रुपये थी जबकि यहां ऑफर के तहत के यह 51,339 रुपये में ही मिल रहा है. इस पर 41 फीसदी का डिस्काउंट है 10,500 रुपये की छूट. हालांकि इसका सिल्वर वैरिएंट 51, 370 रुपये में ही मिलेगा. iPhone 7 Plus 128GB की कीमत 82,000 रुपये थी, लेकिन अब यहां ऑफर के तहत 57,599 रुपये में ही मिल रहा है. iPhone 7 Plus 256GB सिर्फ 68,999 रुपये मिल रहा है.

iPhone 7

iPhone 7 128GB कीमत 65,200 रुपये है, लेकिन यहां डिस्काउंट पर यह 47,990 रुपये में मिल रहा है. iPhone 7 32GB रोज गोल्ड 39,599 रुपये में मिल रहा है. हालांकि इसकी कीमत 56,200 रुपये है. iPhone 7 128GB की कीमत 80,000 रुपये है, लेकिन इसे फइलहाल 60,898 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी वैरिएंट का ब्लैक वर्जन 62,099 रुपये में मिलेगा.

iPhone 6S Plus

iPhone 6S Plus 16GB डिस्काउंट करके 37,299 रुपये में मिल रहा है. फिलहाल ये डिवाइस आउट ऑफ स्टॉक है, iPhone 6S Plus का यही वैरिएंट गोल्ड कलर में 38,299 रुपये में मिल रहा है. इसी मॉडल का स्पेस ग्रे वैरिएंट 40,990 रुपये में मिल रहा है.

iPhone 6S

iPhone 6S का 16GB गोल्ड, स्पेस ग्रे और सिल्वर वैरिएंट्स पर भी छूट मिल रही है . इन पर 5 फीसीदी की डिस्काउंट के साथ 3,700 रुपये तक का एक्स्ट्रा कैशबैक भी दिया जा रहा है.

iPhone SE

मौजूदा समय का सबसे छोटे आईफोन की कीमतें भी कम हुई हैं. इसका 16GB वैरिएंट 20,000 रुपये में मिल रहा है. जबकि इसकी कीमत शुरुआत में 39,000 थी. इसपर 40 फीसदी से ज्यादा कैशबैक है इस वजह से इसकी कीमतें कम लग रही हैं.

Back to top button