जर्मनी की जगह चीनी बेयरिंग देने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट

जबलपुर. गन कैरिज फैक्टरी में बन रही भारत की सबसे बड़ी 155 एमएम की धनुष तोप में लगने वाले बेयरिंग को चीन की कंपनी से मंगाकर देने के मामले में दिल्ली की सिद्ध सेल्स सिंडीकेट को आयुध निर्माणी बोर्ड ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इस बारे में बोर्ड द्वारा सभी आयुध निर्माणियों के महाप्रबंधकों को आदेश जारी किए गए हैं कि सिद्ध सेल्स सिंडीकेट जीबी रोड दिल्ली से किसी प्रकार का कोई व्यापारिक लेनदेन न किया जाए। इस मामले में जीसीएफ प्रशासन को भी आयुध निर्माणी बोर्ड द्वारा भेजे गए पत्र की कॉपी मिल गई है।
जर्मनी की जगह चीनी बेयरिंग देने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट
आयुध बोर्ड द्वारा यह कार्रवाई की गई, जिसमें सिद्ध सेल्स द्वारा जीसीएफ को सप्लाई होने वाले बेयरिंग को जर्मनी का बताया गया, जबकि वास्तव में वह बेयरिंग चायना का बना था। कंपनी ने जो धोखाधड़ी की, उस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अलावा सीबीआई ने धारा 420,468 ,471 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू की। इधर सीबीआई ने जीसीएफ में जांच-पड़ताल के बाद अब दिल्ली का रुख किया है। सीबीआई ने पिछले तीन दिन चली जांच-पड़ताल में परचेज विभाग की कार्यप्रणाली के अलावा बेयरिंग की खरीदी से संबंधित सभी कागजात जब्त कर लिये हैं। इस मामले में परचेज के दौरान होने वाली कमियों के बारे में निर्माणी के अधिकारियों से लंबी पूछताछ की गई है। सीबीआई को जीसीएफ से कई ऐसे प्रमाण मिले हैं जिसमें पूरी टेंडर प्रक्रिया में बेयरिंग सप्लाई करने वाली फर्म सिद्ध सेल्स सिंडीकेट द्वारा धोखाधड़ी की गई है। कंपनी ने जिस चायना के बेयरिंग को जर्मनी का बताकर बेचा है उसका प्रमाण पत्र भी मिल गया है।

ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…

प्रारंभिक जांच पूरी
सीबीआई की प्रारंभिक जांच जिसमें कागजातों की जब्ती तथा संबंधितोें के बयान शामिल हैं, उसका काम पूरा कर लिया गया है। यह काम पूरा करने के बाद सीबीआई अपने स्तर पर यह पता लगा रही है िक जीसीएफ की तरफ से क्या कोई गड़बड़ी की गई है या फिर सिद्ध सेल्स कंपनी ने ही धोखाधड़ी की है।
मजल फटने की जांच जारी
इधर धनुष तोप क्रमांक 7 के बैरल का मजल फटने के मामले में निर्माणी के स्तर के अलावा भी जांच का काम किया जा रहा है। यह काम सीबीआई जांच से अलग है तथा इसको निर्माणी प्रबंधन ने सीबीआई जांच से अलग बताया है।
जीसीएफ को बेयरिंग सप्लाई करने वाली सिद्ध सेल्स सिंडीकेट को आयुध निर्माणी बोर्ड ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। 
संजय श्रीवास्तव, पीआरओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button