जरूरत से ज्यादा परवाह भी बन सकती है पार्टनर के लिए घुटन!

रिश्तों में परवाह करना जरूरी है लेकिन कभी-कभी यही परवाह पार्टनर के लिए घुटन बन जाती है। क्या आपकी केयर भी पार्टनर को प्यार नहीं बल्कि एक बोझ लग रही है? अगर हां तो संभल जाइए क्योंकि जरूरत से ज्यादा परवाह आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। ऐसे में यहां हम लेकर आए हैं इससे बचाव के 3 टिप्स।
रिश्तों में परवाह करना जरूरी है, लेकिन क्या होगा जब यही परवाह आपके पार्टनर के लिए प्यार नहीं, बल्कि घुटन बन जाए? जी हां, कभी-कभी हमारी हद से ज्यादा केयर पार्टनर को ऐसा महसूस कराती है, मानो उनका दम घुट रहा हो! अगर आपको भी लग रहा है कि आपकी मोहब्बत अब जंजीर बन रही है, तो ठहरिए और सोचिए कि कहीं आपकी “केयर” ही आपके रिश्ते को धीरे-धीरे खत्म तो नहीं कर रही?
जरूरत से ज्यादा परवाह के संकेत
आप पार्टनर की हर छोटी-बड़ी बात पर नजर रखते हैं।
आप उन्हें लगातार मैसेज या कॉल करते रहते हैं।
आप उनके दोस्तों और परिवार के साथ उनके समय को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं।
आप उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं या उन्हें अपनी राय थोपते हैं।
आप पार्टनर के अकेले समय को कम करते हैं।
रिश्ते में हमेशा इन 3 बातों का रखें ख्याल
स्पेस और आजादी दें
हर व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ पर्सनल स्पेस और आजादी की जरूरत होती है। पार्टनर को यह महसूस न कराएं कि आप उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रख रहे हैं। उन्हें अपने दोस्तों से मिलने, अपनी हॉबीज फॉलो करने और अपने हिसाब से फैसले लेने की आजादी दें। जब आप उन्हें स्पेस देते हैं, तो वे खुद को ज्यादा स्वतंत्र और खुश महसूस करते हैं और इससे रिश्ता भी मजबूत होता है।
भरोसा है रिश्ते की नींव
किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है। अगर आप हर बात पर पार्टनर पर शक करेंगे या उनकी नीयत पर सवाल उठाएंगे, तो इससे रिश्ते में दरार आ सकती है। पार्टनर पर भरोसा करें और उन्हें यह महसूस कराएं कि आप उन पर पूरा यकीन रखते हैं। बेवजह की पूछताछ या जासूसी से बचें। याद रखें, जहां विश्वास होता है, वहीं प्यार पनपता है।
बातचीत और समझ बढ़ाएं
रिश्ते में किसी भी तरह की गलतफहमी या परेशानी को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है खुली बातचीत। अपनी भावनाओं को पार्टनर के साथ साझा करें और उनकी बातों को भी ध्यान से सुनें। अगर आपको लगता है कि आपकी परवाह पार्टनर को असहज कर रही है, तो उनसे सीधे बात करें। उन्हें बताएं कि आप ऐसा क्यों करते हैं और उनकी परेशानी को समझने की कोशिश करें। जब आप एक-दूसरे को समझते हैं, तो रिश्ते में मजबूती आती है।