हर किसी को जरुर पढ़नी चाहिए इस लड़की की कहानी, जानें क्यों 23 साल की उम्र में भी पहनती है डाइपर

बचपन में बच्चों को डाइपर पहनाये जाते हैं क्योंकि वह किसी से भी टॉयलेट आने के समय बता नहीं सकते किन्तु भीं कुछ बुजुर्गों को या बीमार लोगो को भी डाइपर लगते हुए आपने सुना होगा। किन्तु बिलकुल स्वस्थ व्यक्ति यदि डाइपर पहने तो आप उसे क्या कहेंगे।
डाइपर पहनती है ये लड़की:
आज हम आपको अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली इस लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम जेस है। यह 23 साल की है। मगर इस उम्र में भी वह डाइपर पहनती है। वह घर से बिना डाइपर पहने नहीं निकलती। जेस के ब्वॉयफ्रेंड स्टीफन को उनके डाइपर पहनने और बच्चों जैसी हरकतें करने से कोई परेशानी नहीं होती। यहां तक कि उसका बॉयफ्रैंड खुद जेस के साथ खेलता भी है।
‘एडल्ट बेबी’ के नाम से है मशहूर:
जेस सोशल मीडिया पर ‘एडल्ट बेबी’ के नाम से मशहूर हैं। यूट्यूब पर उनके 1,65,000 सब्सक्राइबर्स हैं। कई लोग उनका और उनके ब्वॉयफ्रेंड का मजाक भी उड़ाते हैं, मगर उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता। जैसा कि आपको बताया कि जेस किसी बीमारी की वजह से डाइपर नहीं पहनतीं। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक जेस छोटे बच्चों की तरह जिंदगी जीना चाहती है इसलिए वह डाइपर पहनती हैं।
क्यों पहनती है डाइपर:
दरअसल, जब वह दो साल की थी तब उसका यौन शोषण हुआ था। इस वजह से बचपन तकलीफ और दुख भरा बीता था उसे लगता है कि बचपन में हुए हादसे के कारण वह बचपन को सहीं नहीं जी पाई थी। इसलिए वह अपने बचपन को दोबारा जीना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button