जय जगत की भावना से ही विश्व में शान्ति संभव -डा. भारती गांधी

सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि जय जगत की भावना से ही विश्व में एकता व शान्ति संभव है। सी.एम.एस. में छात्रों को प्रारम्भ से ही वसुधैव कुटुम्बकम एवं जय जगत की शिक्षा बच्चों को दी जाती है। यही बच्चे आगे चलकर देश-दुनिया से लड़ाईयां बन्द करायेंगे और विश्व में शान्ति तथा एकता स्थापित करेंगे। डा. गाँधी ने अभिभावकों व माता-पिता का आह्वान किया कि बच्चों को घर पर आध्यात्मिक वातावरण उपलब्ध करायें क्योंकि ऐसे ही वातावरण में पले-बढ़े बच्चे संस्कारी व गुणवान बनते हैं। इससे पहले, सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर भजनों की श्रंृखला प्रस्तुत कर सम्पूर्ण आडिटोरियम को आध्यात्मिक आलोक से प्रकाशित कर दिया तथापि उपस्थित सत्संग प्रेमियों को सुखद अनुभूति करायी।
विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. जापलिंग रोड कैम्पस के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-सांस्कृतिक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जहाँ एक ओर छात्रों ने ‘स्कूल प्रार्थना’, प्रार्थना गीत ‘हे मेरे ईश्वर, हे मेरे परमेश्वर’ तथा ‘एक ही छत के नीचे हो अब सब धर्मों की प्रार्थना’ के प्रस्तुतिकरण से ईश्वर की महानता का वर्णन किया तो वहीं दूसरी ओर छात्रों की माताओं ने गीत ‘जैसा सोचोगे वैसे बन जाओगे’, ‘चलो दुनिया की’ तथा ‘जय जगत, जय जगत, जय जगत पुकारे जा’ के प्रस्तुतिकरण द्वारा भावी पीढ़ी के चारित्रिक व नैतिक उत्थान का अलख जगाया। इस अवसर पर कई विद्वजनों ने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।