जयपुर रोड हाईवे पर कोयले से भरे कंटेनर ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

जयपुर रोड हाईवे पर स्थित बड़गांव टोल प्लाजा के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोयले से भरे कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक सोजत से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। चलते हुए ट्रक से धुआं उठता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया और जान बचाते हुए ट्रक से बाहर निकल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक के केबिन तक फैल गई। देखते ही देखते ट्रक की केबिन धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें और धुआं दूर से ही नजर आने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद दमकल विभाग की टीम फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। बहरहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

Back to top button