जयपुर में हुए सड़क हादसे में 2 मौत, 5 गंभीर

जयपुर के कानौता में हुए बड़े सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। हादसे में घायल हुए 38 लोगों में से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपुर-आगरा हाईवे पर स्थित कानौता गांव में रविवार को कोहरे और धुंध के कारण 36 वाहन आपस में टकरा गए थे।

जयपुर में हुए सड़क हादसे में 2 मौत, 5 गंभीर
घटना में प्राथमिक तौर पर टकराए गए वाहनों संख्या 30 बताई गई थी वहीं 28 लोगों के घायल होने की सूचना थी। ताजा अपडेट के मुताबिक, आपस में टकराए वाहनों की संख्या 36 है। एक के बाद एक होने वाली वाहनों की टक्कर में 38 लोग घायल हो गए थे और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। इसके अलावा घायल हुए लोगों में 5 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जयपुर-आगरा हाईवे पर हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कार ड्राइवर ने ऐक्सिडेंट से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके बाद पीछे आ रहे वाहन एक के बाद एक आपस में टकराते चले गए। धुंध होने के कारण पीछे आ रहे वाहनों को आगे हुई टक्कर का पता नहीं चल पाया।

 
Back to top button