जयपुर में साढ़े तीन इंच से ज्यादा बारिश

राजधानी जयपुर में साढ़े तीन इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश का दौर सुबह तक जारी है।

जयपुर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कभी हल्की फुहारें, तो कभी तेज बारिश ने शहर की रफ्तार को धीमा कर दिया है। रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर 89 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जबरदस्त जल भराव हो रहा है। सड़कों की हालत पहले से ही खराब थी अब लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है। सड़कों पर गड्ढों में गिरकर कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून की सक्रियता अगले 24 घंटे तक बनी रह सकती है। जयपुर और उसके आस-पास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो सकती है।

चौमू में 7 इंच बारिश
शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते आमेर महल मार्ग पर 100 फीट लंबी दीवार ढह गई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को चोमू क्षेत्र में सर्वाधिक 102 मिमी (4 इंच) बारिश दर्ज की गई, जबकि गोविंदगढ़ में भी भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जयपुर में कल सुबह 8 बजे से आज सुबह 8 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा, जिसमें सबसे ज्यादा बरसात चौमू में 7 इंच दर्ज की गई।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राज के ऊपर आ गया है। मानसून ट्रफ लाइन शुक्रवार को गंगानगर, चूरू, ग्वालियर (एमपी), सतना (एमपी), डालटनगंज (झारखंड) से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इस सिस्टम के कारण शुक्रवार से राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है। अगले तीन से चार दिनों तक राजस्थान में भारी से अत्यन्त भारी बारिश की चेतावनी है। जयपुर में इस दौरान सामान्य बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button