जयपुर में कांग्रेस के नए प्रदेश मुख्यालय का निर्माण कार्य शुरू…

जयपुर में कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश मुख्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि यह भवन दो बेसमेंट और तीन मंजिलों समेत कुल पांच मंजिला होगा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस के नए प्रदेश मुख्यालय के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए भवन की नींव पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रखी गई थी। डोटासरा ने बताया कि नया कांग्रेस भवन दो बेसमेंट और तीन मंजिलों सहित कुल पांच मंजिला होगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस की मुख्य टीम के साथ-साथ अन्य संबद्ध संगठनों के कार्यालय भी संचालित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पुराने कार्यालय की स्थिति काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में थी, जहां भारी ट्रैफिक के कारण कामकाज में परेशानी होती थी। ऐसे में एक नए और सुविधाजनक स्थान की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। डोटासरा ने बताया कि यह नया भवन 6,000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के कार्यकाल में स्वीकृति मिली थी। उन्होंने कहा कि पूरी योजना को मंजूरी मिलने के बाद अब निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू किया गया है।
इसके लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था भी एआईसीसी (AICC) के माध्यम से कराई गई थी। डोटासरा ने कहा कि यह भवन आने वाले समय में कांग्रेस के संगठनात्मक कार्यों को मजबूती देगा और कार्यकर्ताओं के लिए सुविधाजनक केंद्र बनेगा।