जयपुर-कोटा सहित प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा घटनाएं

दिवाली की रात जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। आतिशबाज़ी के बीच जयपुर में कम से कम दो दर्जन से अधिक स्थानों पर आगजनी की सूचना मिली। जयपुर शहर के झोटवाड़ा इलाके में पटाखों की एक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। जोधपुर में भदवासिया फ्रूट मंडी परिसर में देर रात पटाखों की वजह से आग लग गई। इसी तरह कोटा में भी आधा दर्जन जगहों पर आग लगने की सूचना मिली। हालांकि आगजनी की इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कराेड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। जयपुर के वैशाली नगर, गांधी पथ, कांवटिया सर्किल, बगरू रोड, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, त्रिवेणी नगर, विद्याधर नगर, कालवाड़, मोरिंजा टावर और वीकेआई जैसे इलाकों से भी आग लगने की खबरें सामने आईं।

अग्निशमन विभाग के सीएफओ गौतम लाल के नेतृत्व में दमकलकर्मी पूरी रात अलर्ट पर रहे। फायर ऑफिसर व असिस्टेंट ऑफिसर लगातार गश्त करते रहे। समय पर पहुंचकर दमकल टीमों ने सभी जगहों पर आग पर नियंत्रण पाया कोटा में भी आधा दर्जन से अधिक आग की घटनाएं हुईं। दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी, तलवंडी, छावनी और बालाजी नगर में आग की सूचना पर दमकलें पहुंचीं और स्थिति को संभाला गया। दीवाली के इस पर्व पर भले ही आगजनी की घटनाएं बढ़ीं, लेकिन दमकल विभाग की मुस्तैदी से सभी घटनाओं पर नियंत्रण पा लिया गया और कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

जोधपुर के भदवासिया फ्रूट मंडी परिसर में स्थित फर्म विशनदास थावरदास की दुकान के सामने बारामदे में रखे फ्रूट कैरेट और बारदाना में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते आसपास के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह आग कचरे में मौजूद किसी बम, बारूद या रॉकेट जैसी चिंगारी से भड़की हो सकती है। संभवतया कहीं से आई पटाखे की चिंगारी से बारदाना ने आग पकड़ ली और आसपास रखे हजारों प्लास्टिक कैरेट भी आग में खाक हो गए। लगी आग दूर तक नजर आई। लगी आग दूर तक नजर आई। डेढ़-दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाई आग आग की सूचना मिलने पर नागौरी गेट व मंडोर फायर स्टेशन से कई दमकलें मौके पर पहुंची। समय रहते आग पर काबू भी पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button