जयपुर: एसएमएस अस्पताल में हादसा, नौ घंटे बाद जागे स्वास्थ्य मंत्री खींवसर

सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर के ट्रॉमा सेंटर रविवार देर रात लगी आग में सात गंभीर मरीजों की मौत हो गई। एसएमएस अस्पताल में लगी आग पर सीएम भजनलाल ने दुख व्यक्त किया, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। लेकिन जिनके हाथों में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की कमान है, वही नदारद थे। सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग के नौ घंटे बाद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का अब जाके बयान सामने आया है।
क्या लिखा ट्वीट में
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद और हृदय को व्यथित करने वाली है। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
खींवसर से जयपुर के मार्ग में हूं। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के निर्देशानुसार घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न रहने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, इस घटना में किसी भी स्तर की लापरवाही सामने आने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार की पूरी टीम सतर्क है। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और देखभाल के सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
कब हुआ था हादसा?
बताया जा रहा है कि सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रात करीब 12 बजे के आस-पास आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में सात मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित निकाला गया। मौके पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने जानकारी दी कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है। आईसीयू में भर्ती ज्यादातर मरीज पहले से ही बहुत गंभीर स्थिति में थे और कई कोमा में थे। उनके सर्वाइवल रिफ्लेक्स कमजोर थे, इसलिए उन्हें तुरंत शिफ्ट करना मुश्किल हो रहा था।
विचलित करने वाली थी तस्वीरें
आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धुएं से आईसीयू पूरी तरह भर गया और वहां भर्ती कई मरीजों की हालत और भी बिगड़ गई। अस्पताल के आईसीयू से निकलता धुआं, बेडों पर बिखरा मेडिकल उपकरण और बाहर इंतजार करते परिजनों के आंसू आग के बाद का मंजर बेहद विचलित करने वाला था। तस्वीरों में अस्पताल के बाहर मातम और दर्द का माहौल साफ देखा जा सकता है।